
सोलन — एलआर संस्थान सोलन में बी फार्मेसी और एमबीए के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। संस्थान में छह प्रसिद्ध कंपनियों ने विद्यार्थियों के इंटरव्यू लिए। संस्थान की प्रबंध निदेशक प्रतिमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन इंटरव्यू में लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस इंटरव्यू के परिणाम जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू का मुख्य उद्देश्य यहां से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई के तुरंत बाद नौकरी दिलवाना है, क्योंकि प्रतिस्पर्धा के इस युग में यह अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जल्द ही देश की कुछ अन्य कंपनियां भी इस प्रकार के कैंपस इंटरव्यू का संस्थान में आयोजन करके यहां के विद्यार्थियों को अपनी कंपनी में कार्य करने का अवसर प्रदान करेंगी।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT