धर्मपुर — जिला के धर्मपुर में बुधवार को स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डा. राजीव बिंदल ने 1.21 करोड़ से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की आधारशिला रखी। इस स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों के लिए 30 बिस्तरों का प्रावधान किया गया है, जबकि पहले इसमें मात्र छह बिस्तरों की सुविधा थी। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार द्वारा तीन वर्षों के दौरान जितने विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उनमें से 70 प्रतिशत कायर्ोें को पूरा कर लिया गया तथा शेष कार्य निश्चित समय के भीतर पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सोलन जिला में तीन वर्षों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 29 करोड़ रुपए के स्वास्थ्य भवनों के निर्माण की आधारशिला रखी गई है। इन कार्यों को पूरा करने के लिए 22 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है, ताकि ये सभी कार्य समय से पूरा कर जनता को समर्पित किए जा सकें। उन्होंने बताया कि कसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य भवनों के निर्माण हेतु पांच करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। सोलन जिला में सोलन, नालागढ़, कंडाघाट, चायल तथा अर्की के सिविल अस्पतालों में नए भवनों के निर्माण कार्य आरंभ हो चुके हंै, जिससे पूरे जिला में आने वाले वषर्ोें में स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी। 6.75 लाख रुपए लागत के यह वैन पुनीत जैन ने नूरपुर के लिए दान की है। इस अवसर पर कसौली के विधायक राजीव सैजल ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जहां पूरे कसौली निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य पूरे हुए हैं, वहीं पर स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ और एक नई शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में स्वास्थ्य विभाग अस्वस्थ चल रहा था, किन्तु प्रदेश में प्रो. प्रेम कुमार धूमल के मुख्यमंत्री और डा. राजीव बिंदल के स्वास्थ्य मंत्री बनते ही इस विभाग की सेहत एकदम ठीक हो गई है। इस अवसर पर कसौली भाजपा मंडल अध्यक्ष अमर सिंह परिहार ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते हुए धर्मपुर क्षेत्र के विकास के बारे में बताया। इस मौके पर खंड विकास समिति धर्मपुर के अध्यक्ष नरेंद्र, परवाणू नगर परिषद की अध्यक्ष डेजी ठाकुर, जोगिंद्रा बैंक के अध्यक्ष लाज किशोर, तीर्थ राम ठाकुर व भूप सिंह उपस्थित थे।
February 24th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT