शिमला — ‘दिव्य हिमाचल’ की मिस हिमाचल-2011 के ग्रैंड फिनाले में पहुंची बीस सुंदरियों में से सात को मिस इंडिया के लिए सीधा प्रवेश मिल गया है। मिस हिमाचल शीतल वर्मा धर्मशाला, फर्स्ट रनरअप विशाखा शिमला और सेकेंड रनरअप अपूर्वा बिलासपुर के साथ-साथ मिस हिमाचल सीजन-2 के मंच से चार अन्य प्रतिभागियों का चयन किया गया है। नवनी महाजन कांगड़ा, नेहा राम्टा शिमला, निशा ठाकुर हमीरपुर और ऊना से प्रिया शर्मा भी मिस इंडिया के खिताब की जंग में शुमार होंगी। पूरे प्रदेश के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है कि मिस इंडिया के मंच पर हिमाचल की सात बेटियां प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिस इंडिया के मंच तक पहुंचने के लिए देश की हजारों बालाएं जद्दोजहद करती हैं, लेकिन कुछ एक का सपना सच हो पाता है। एक राज्य से दो या तीन बालाएं ही मिस इंडिया तक पहुंच पाती हैं, लेकिन ‘दिव्य हिमाचल’ की कोशिशों से एक साथ सात बालाओं के लिए मिस इंडिया का रास्ता खुल गया है।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT