नालागढ़ — औद्योगिक कस्बा बरोटीवाला के तहत मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्त में लेते हुए चोरी की 22 बैटरियां बरामद कर ली है। यहां उल्लेखनीय है कि बरोटीवाला पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान बरोटीवाला बैरियर पर एक पिकअप जीप (एचपी 12ए-6486) को रोक कर तलाशी लीं। तलाशी के दौरान जीप से दो बैटरियां बरामद की गई थी। इस बैटरियों के बाबत जब पूछताछ की गई, तो जीप सवार कुछ भी सही जानकारी नहीं दे सके। इससे पुलिस को उन पर संदेह हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर पांचों ने सच उगल दिया। शुक्रवार रात पुलिस ने बलविंद्र सिंह पुत्र सीता राम निवासी गांव माजरा (नालागढ़), सतनाम पुत्र रामनाथ, संजीव कुमार पुत्र जयपाल, कुलविंद्र उर्फ विजय पुत्र देवराज और भूपिंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव किशनपुरा को पकड़ा था। इन्हें शनिवार शाम न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान इनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने रविवार को दो और लोगों को धर दबोचा, जिनमें कुलदीप सिंह पुत्र रामलोक निवासी गुरुमाजरा और मलकूमाजरा में कबाड़ी की दुकान चलाने वाला केसी साहनी (बिहार) शामिल है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के जुर्म में केसी साहनी को गिरफ्तार करते हुए 22 बैटरियां भी बरामद कर ली हैं। इनकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि बैटरी चोरी के मामले में अब तक सात लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
April 18th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT