हालीवुड अभिनेता निकोलस केज को घरेलू हिंसा और शांति भंग करने के आरोप में न्यू ऑरलियंस में गिरफ्तार किया गया है। प्रांत के पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केज को स्थानीय समायानुसार शनिवार को 11 बजकर 30 मिनट पर गिरफ्तार किया गया। केज बराबर न्यू ओरलियंस आते-जाते रहते हैं और उन्होंने वहां संपत्ति खरीद रखी है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बारे में विस्तार से सूचना नहीं दी है…
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT