नालागढ़ — औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत दभोटा में नया औद्योगिक पार्क विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है। औद्योगिक पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण की चल रही कवायद के बीच बुधवार को आयोजित जनसुनवाई में प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा किया। जनसुनवाई में मौजूद ज्यादातर ग्रामीणों ने जहां औद्योगिक पार्क बसाने का समर्थन किया, वहीं कुछेक ने उचित मुआवजा मिलने की शर्त पर भूमि देने पर हामी भर दी। जनसुनवाई के दौरान आए सैकड़ों ग्रामीणों की भूमि अधिग्रहण को लेकर उपजे सवालों का उपमंडलाधिकारी (ना.) नालागढ़ व उद्योग विभाग के अधिकारियों ने संतुष्ट जवाब दिए, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों को शंका थी कि इस अधिग्रहण में उनके मकान व ट्यूबवेल आ जाएंगे और वह भूमिहीन हो जाएंगे। ग्रामीणों की इन शंकाओं का समाधान करते हुए अधिकारियों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि किसी के भी मकान व ट्यूबवेल को अधिग्रहण के दायरे में नहीं लाया जाएगा और इससे कोई भूमिहीन भी नहीं होगा। यहां उल्लेखनीय है कि औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के प्रति उद्यमियों के आकर्षण को देखते हुए उद्योग विभाग ने दभोटा में नया औद्योगिक पार्क विकसित करने की कवायद शुरू कर रखी है, जिसके तहत दभोटा में 1532 बीघा भूमि का अधिग्रहण के लिए चयन किया गया है। इस क्षेत्र में कई नामी इकाइयों ने निवेश की इच्छी भी जाहिर की है। भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों में कुछ शंकाएं हैं, जिन्हें दूर करने के लिए बुधवार को दभोटा में जनसुनवाई रखी गई थी, जिसमें 80 फीसदी ग्रामीणों ने उचित मूल्य मिलने की शर्त पर भूमि देने पर हामी भरी, साथ ही अधिग्रहण की जद से मकान व ट्यूबवेल को बाहर रखने की बात कही। उद्योग विभाग के उपनिदेशक तिलक शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई में ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान किया गया।
April 14th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT