सोलन — बिजली गुल होने पर भी सोलन शहर जगमगाएगा। नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में सोलर लाइट लगाए जाने की योजना तैयार की जा रही है। योजना के पहले चरण में ऐसे क्षेत्रों में सोलर लाइट्स लगेंगी, जहां पर फिलहाल स्ट्रीट लाइट नहीं है। परिषद की यह योजना यदि सिरे चढ़ती है, तो प्रत्येक माह लाखों रुपए बिजली के बिल की बचत भी होगी। जानकारी के अनुसार सोलन शहर के आसपास के नए विकसित क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं है। दिन ढलते ही ये क्षेत्र अंधेरे में डूब जाते है। विशेष रूप से देउंघाट, चंबाघाट, शामती व सपरून के आसपास की कई कालोनियां ऐसी हैं, जो आती तो नगर परिषद के दायरे में हैं, लेकिन यहां पर स्ट्रीट लाइटों की सुविधा लोगों को नहीं मिल पाई है। इन कालोनियों में रहने वाले लोग रात्रि के समय अंधेरे में धक्के खाते हुए घर जाते हैं। इसी प्रकार सोलन शहर के कई गली-मोहल्ले ऐसे हैं, जहां पर स्ट्रीट लाइट्स तो लगी हैं, लेकिन रात के समय ये जलती नहीं हैं। नगर परिषद सोलन शहर में स्ट्रीट लाइट्स की रिपेयरिंग पर लाखों रुपए खर्च कर रही है, जबकि वर्ष में करीब 50 लाख रुपए से अधिक का बिजली का बिल अदा किया जा रहा है। इन भारी भरकम खर्चों को कम करने के लिए परिषद इन दिनों एक नई योजना तैयार करने में जुटी है। नगर परिषद द्वारा सोलन शहर में सोलर लाइट लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है। योजना के पहले चरण में यह सोलर लाइट ऐसे क्षेत्रों में स्थापित की जा रही है, जहां पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। इन क्षेत्रों में परिषद सोलर लाइट लगाए जाने की योजना बना रही है, जबकि इसके अलावा शहर के अन्य कई हिस्सों में भी ये लाइट्स लगाई जा रही है। परिषद ने पार्षदों से सोलर लाइटें लगाए जाने के लिए 10-15 स्थान चयनित किए जाने के लिए कहा है। इसकी सूची नगर परिषद को सौंपनी होगी। नगर परिषद इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाए जाने के बाद इसे सरकार को भी भेजेगी। इस योजना पर खर्च होने वाले बजट का कुछ हिस्सा नगर परिषद द्वारा भी वहन किया जा सकता है, जबकि कुछ बजट की मांग सरकार की से की जाएगी। यदि सोलन शहर में यह सोलर लाइट लग जाती है, तो शहर रात्रि के समय बिजली गुल होने पर भी जगमगाएगा। यह यह लाइट सूर्य की रोशनी से जगमगाएगी। इन लाइटों के साथ सूर्य की रोशनी से चार्ज होने वाली बैटरी लगाई जाएगी, जो रात्रि के समय आठ से दस घंटे तक रोशनी देगी। नगर परिषद अध्यक्ष कुलराकेश पंत का कहना है कि सोलर लाइट लगाए जाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। इस कार्य के लिए नगर परिषद पार्षदों से स्थान चयनित किए जाने के लिए कहा गया है।
April 20th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT