लारा दत्ता का नाम उन अभिनेत्रियों में लिया जाता है, जो अपने निर्माता को बिलकुल नहीं सताती हैं। वह समय का ध्यान रखती हैं और प्रोफेशनल तरीके से काम करती हैं। ‘चलो दिल्ली’ नामक फिल्म इसका उदाहरण है, जिसकी यूनिट के सदस्यों का कहना है कि लारा ने तेज बुखार होने के बावजूद जयपुर की कड़कड़ाती ठंड में बिना नखरे दिखाए शूटिंग की। यूनिट के एक सदस्य ने बताया कि जयपुर में उन दिनों जमा देने वाली ठंड थी। लारा को बुखार था और लगा कि वह शूटिंग नहीं कर पाएंगी। एक भी दिन शूटिंग का रद्द होना यानी कि लाखों का नुकसान, लेकिन लारा ने शूटिंग में हिस्सा लिया। कहानी के मुताबिक उन्हें पतला शर्ट और स्कर्ट पहनना था, इसके बावजूद लारा ने कोई शिकायत नहीं की। ‘चलो दिल्ली’ एक रोड मूवी है। इसकी शूटिंग कई स्थानों पर हुई है। लारा ने काम के प्रति अपनी लगन से सभी को प्रभावित किया है। कहने वाले कह सकते हैं कि ‘चलो दिल्ली’ की लारा निर्माता हैं, इसलिए अपनी फिल्म में तो वह दिल लगाकर काम करेंगी, लेकिन लारा की तारीफ दूसरी फिल्मों के निर्माता भी करते हैं।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT