Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Friday, 29 April 2011

नालागढ़ baddi में विकास की झलक

himachal pradesh solan news नालागढ़  baddi  —   प्रदेश सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों, कार्यक्रमों व नीतियों को दर्शाती प्रदर्शनी का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नालागढ़ मिनी सचिवालय परिसर में आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एसडीएम  नालागढ़ शुभकरण सिंह ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से आम आदमी को सरकार के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी मिलेगी। प्रदेश में विगत तीन वर्ष में जो विकास हुआ है, उसकी झलक इस आयोजन के माध्यम से देखने को मिल रही है। इस दौरान गीत-संगीत के माध्यम से भी लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। एसडीएम नालागढ़ ने लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। प्रदर्शनी इकाई के प्रभारी महेश पठानिया ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान हिमाचल दिवस के अवसर पर दिल्ली से आरंभ हुआ व प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जाएगा। सोलन जिला के अर्की व कुनिहार में भी इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी धर्मेंद्र ठाकुर, सहायक लोक संपर्क अधिकारी नालागढ़ सचिन संगर ने बताया कि 30 अप्रैल को संतोषगढ़, दो व तीन मई को ऊना, पांच मई को जवाली, छह मई को गंगथ, सात मई को नूरपुर, आठ मई का कांगड़ा, नौ व दस मई को पालमपुर, 12 मई को जोगिंद्रनगर, 13 मई को संुदरनगर, 14 व 15 मई को मंडी, 16 मई को बंजार, 17 व 18 मई को कुल्लू, 19 मई को मनाली, 20 व 21 मई को हमीरपुर, 22 मई को समीरपुर, 24 मई को घुमारवीं, 25 व 26 मई को बिलासपुर, 27 मई को अर्की व 28 मई को सुबाथू में यह प्रदर्शनी लगाने का कार्यक्रम है। प्रदर्शनी के माध्यम से लोक संपर्क विभाग सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाता है।
April 30th, 2011

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More