नालागढ़ baddi — क्षेत्र में बढ़ती गर्मी और आने वाले दिनों की बरसात में होने वाले जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए नालागढ़ baddi प्रशासन ने कमर कस ली है और इसकी रोकथाम के लिए एक्शन प्लान बनाया गया है। शुक्रवार को एसडीएम नालागढ़ शुभकरण सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इसमें इस मौसम में होने वाली जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में बीएमओ नालागढ़ baddi डा. सतिंद्र सैणी, बीडीओ नालागढ़ अंकुश शर्मा, आईपीएच, सीडीपीओ, शिक्षा विभाग कार्यालय आदि के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार इस बैठक में जलजनित रोगों से निपटने के लिए खंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने पर सहमति जताई गई, जिसमें एक मेडिकल आफिसर, एक हैल्थ सुपरवाइजर, ड्राइवर व अन्य स्टाफ मौजूद रहेगा और सूचना मिलते ही एक टीम उस स्थल की ओर रवाना होगी। इस कंट्रोल रूम में बाकायदा टेलीफोन नंबर की व्यवस्था की जाएगी। यह टीम उस संबंधित क्षेत्र का दौरा करेगी, जहां पर जलजनित रोग का कोई भी मामला पेश आता है। यह टीम वहां के पेयजल स्रोतों के बारे में जानकारी जुटाएगी और पेयजल के सैंपल एकत्रित करेगी। बैठक में आईपीएच विभाग को निर्देश दिए गए कि पेयजल की लाइनों व मुख्य स्रोतों की साफ-सफाई करें, जहां टंकियां खुली है, उसे बंद किया जाए और उसकी क्लोरिनेशन की जाए। बैठक में हैल्थ सब-सेंटरों व आंगनबाड़ी केंद्रों में क्लोरीन की गोलियां मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए गए। कुओं व अन्य जल स्रोतों की साफ-सफाई करवाने के अलावा उनमें क्लोरीन की गोलियां डालने के भी निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग से आए प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए कि वह स्कूली बच्चों को पेयजल को लेकर जानकारी दें और स्कूलों को आ रहे पानी के स्रोतों सहित पानी की टंकियों में क्लोरीन डाले। पंचायत सचिवों को भी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई करवाने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करवाई गई। इस मौके पर बीएमओ नालागढ़ डा. सतिंद्र सैणी ने कहा कि नालागढ़ शहर में स्वास्थ्य विभाग एक विशेष अभियान के तहत सड़े-गले बेचे जा रहे पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया वे पानी उबाल कर या फिल्टर वाला पानी पिएं। अपने आसपास व परिवेश में साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाएं। एसडीएम नालागढ़ शुभकरण सिंह ने कहा कि जलजनित रोगों से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देकर पेयजल की योजनाओं की साफ-सफाई सहित टैंकों में क्लोरिनाइजेशन करने को कहा है।
April 30th, 2011 baddi
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT