Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Friday, 29 April 2011

baddi को सब्जी मंडी

himachal pradesh solan news baddi —  baddi में 70 लाख से बनी आधुनिक सब्जी मंडी का शुभारंभ शुक्रवार को दून की विधायक विनोद चंदेल ने किया। baddi विकास प्राधिकरण विभाग द्वारा संडोली बाइपास में लगभग अढ़ाई बीघे भूमि पर इस मंडी का निर्माण किया गया है। इसमें 48 सब्जी विक्रेताओं को बैठने के लिए स्थान मुहैया कराया गया है। सब्जी मंडी के शुभारंभ के बाद दून की विधायक ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में दून विधानसभा में कई सौगातें दी हैं और यहां पर आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्हांेने कहा कि यहां पर तीन साल के कार्यकाल में baddi को तहसील बनाया गया, उपनिदेशक की नियुक्ति व बिजली बोर्ड का एक्सईएन कार्यालय खोला गया, जो कि कांग्रेस विधायक दो दशक में नहीं कर सके। उन्हांेने कहा कि baddi में सब्जी मंडी खोलना यहां के लोगों की पुरानी मांग थी, जिसको सरकार ने रिकार्ड तोड़ समय में पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अब सब्जी व फल विक्रेताओं को सड़क किनारे बैठकर सब्जी नहीं बेचने पडे़गी, बल्कि उनके लिए 486 मीटर का विशाल शैड बनाया गया है। उन्हांेने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सब्जी विक्रेताओं का शोषण किया और उनको कभी भी पक्का ठिकाना बैठने को नहीं दिया, जबकि भाजन ने उनके दर्द को समझा और अब हर कोई यहां पर बैठकर सब्जी बेच सकेगा। बीबीएनडीए के ओएसडी तिलकराज शर्मा व एक्सईएन संदीप अत्री ने बताया कि विभाग ने यहां पर सब्जी विके्रताओं व उपभोक्ताओं के लिए शौचालय का निर्माण किया है तथा पीने का पानी भी उपलब्ध कराया है। इसके अलावा यहां पर पूरी रात चलने वाली स्ट्रीट लाइटों का भी इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर उपनिदेशक उद्योग विभाग सुधीर शर्मा, ईओ नगर परिषद केएल ठाकुर, एक्सईएन बीबीएनडीए संजय अत्री, रवि गड्डी, baddi व्यापार मंडल के प्रधान जसवंत राय, गुल्लरवाला के प्रधान राजेंद्र कुमार, कैप्टन डीआर चंदेल, शैल बाला शर्मा, विजय राय, अशोक कटोच, देवराज, थाना प्रभारी आरपी जसवाल, करनैल, प्रीतम, लज्जाराम, तरसेम, एसडीओ अजय, गुरमिंद्र राणा, विकास परमार, जितेंद्र, रणजीत व मनोज राणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। baddi

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More