baddi — baddi तहसील के तहत मलपुर पंचायत के गांव भुड्ड में स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला में शुक्रवार को क्षेत्र की दवा कंपनी टोरेंट फार्मा ने अपने स्पर्श समाज कल्याण परिवार द्वारा सीएसआर (सामाजिक सुरक्षा जिम्मेदारी) के अंतर्गत समारोह आयोजित कर लगभग 400 स्कूली छात्र-छात्राओं को वर्दियां व अन्य पाठ्य सामग्री वितरित की। इस समारोह में baddi के पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर स्कूली बच्चों को वर्दियां व इनाम बांटे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता टोरेंट कंपनी के एचआर महाप्रबंधक अघोष गोपालन ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तिगान से किया गया। स्कूल की छात्रा रितु ने असां दा हिमाचल, सोणा हिमाचल पहाड़ी गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी। उसके बाद स्कूली छात्राओं ने एकलगान, गिद्दा व पंजाबी गानों की एक के बाद एक प्रस्तुतियां पेश कर खूब तालियां बटोरीं। स्पर्श परिवार के सदस्यों जीत सिंह सहित कई अन्यों ने देशभक्ति के गानों से कार्यक्रम में रौनक लगा दी। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में बच्चों से शिक्षा के साथ-साथ खेलों व अन्य गतिविधियों में भाग लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि मन में ढृंढ संकल्प हो, तो कोई भी बाधा जीवन में अटक नहीं सकती। उन्होंने कहा कि टोरेंट स्पर्श परिवार की तर्ज पर क्षेत्र के अन्य उद्योगों को भी सामाज हित में आगे आना चाहिए। टोरेंट फार्मा baddi के हैड आघोष गोपालन ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के साथ ही इस पाठशाला को गोद लेकर लगभग 40 लाख रुपए खर्च कर भवन व अन्य गतिविधियांें में अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर टोरेंट फार्मा के प्लांट इंचार्ज आद्योष गोपालन, एसएस कुंद्रा, प्रधानाचार्य प्रतिभा गोयल, baddi की प्रधानाचार्य मीना अग्रवाल, एकता, करनैल सिंह, रणजीत सैणी, स्वर्ण सिंह, हरिकिशन, राम सिंह, शिक्षक दीवान चंद, कुलदीप कौर सहित आदि सदस्य उपस्थित थे।
April 30th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT