बद्दी — केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री वीरभद्र सिंह का मंगलवार को बद्दी पहुंचने पर कांग्रेस के अलग-अलग धड़ों ने जोरदार स्वागत किया। इसमें युवा नेता राजेश वर्मा अपने विरोधियों पर भारी पड़े। उन्होंने अपने पेट्रोल पंप पर सुबह से हजारों समर्थकों की भीड़ जुटा रखी थी, जिसे देखकर एक बार तो राजा की आंखे भी छलक उठीं। वीरभद्र ने कहा कि मेरे आज तक के जीवनकाल में जब मैं प्रदेश का सीएम भी होता, तो भी इतना भव्य स्वागत कभी नहीं हुआ। आईसीआईसीआई बैंक के पास जैसे ही वीरभद्र का काफिला रुका, तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने उनको फूलों से लाद दिया। दून के वरिष्ठ नेता राजेश वर्मा, जिप सदस्य परमजीत पम्मी, भटोली पंचायत के प्रधान अच्छरपाल कौशल, इंटक के प्रधान बावा हरदीप सिंह ने केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह को तलवार व सिरोपा देकर सम्मानित किया। राजा ने इससे अभिभूत होकर कहा कि आज इस तलवार को लहराने के साथ ही प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ भी ऐलान-ए-जंग की शुरुआत हो गई है। इस अवसर पर इंटक के जिला उपाध्यक्ष कमल काठा ने भी वीरभद्र सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर राजेश वर्मा के साथ पीसीसी सदस्य नालागढ़ लखविंद्र राणा, पूर्व जिला प्रधान शिवकुमार ठाकुर, अरुण सेन, बावा हरदीप, राजीव मैहता, चरण दास, गुरदेव संडोली, ईश्वर ठाकुर, अच्छरपाल कौशल, परमजीत पम्मी, रमेश ठाकुर, सुरेंद्र सेठी, कमल काठे वाला व मस्त मोहम्मद आदि कई कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे। करीब आधे घंटे तक रुके राजा को कई पुराने कांग्रेसी नेता भी मिले। राजेश वर्मा ने सभी लोगों का स्वागत करने के लिए पहुंचने पर आभार भी जताया।
May 11th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT