मुंबई — आईसीसी ने रविवार को अपनी 11 सदस्यीय वर्ल्ड कप-2011 टीम की घोषणा की। इस टीम में भारत की ओर से सचिन, युवराज और तेज गेंदबाज जहीर शामिल हैं। टीम इंडिया को कप दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस टीम में जगह नहीं बना पाए। टीम में सचिन (भारत), दिलशान (श्रीलंका), संगक्कारा (कप्तान), जयवर्धने (श्रीलंका), डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), युवराज (भारत), वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), अफरीदी (पाकिस्तान), स्टेन (साउथ अफ्रीका), जहीर (भारत), मुरलीधरन (श्रीलंका), 12वां खिलाड़ी टिम साउदी (न्यूजीलैंड) शामिल हैं
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT