मेक्सिको में पॉप स्टार शकीरा जहां अपने गानों से लोगों का दिल चुरा रही थीं, वहीं उनके इस कार्यक्रम में कोई ऐसा भी था, जो उन्हें लूटने की योजना बना रहा था। अपनी वाहवाही से खुश शकीरा से हाथ मिलाने के साथ ही लुटेरे ने उनकी अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। दिलकश कोलंबियाई गायिका शकीरा अपने प्रशंसकों से जब मिल रही थी, उसी दौरान यह वाकया घटा। इस घटना से जुड़े वीडियो को यू ट्यूब पर जारी किया गया है। चोर इतना शातिर था कि शकीरा के साथ-साथ उसने शकीरा के बॉडीगार्ड्स की आंखों में भी धूल झोंक दी। हालांकि शकीरा ने चोरी का पता चलने के बाद भी वहां मौजूद फैन्स की खातिर आगे अपना प्रोग्राम जारी रखा।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT