हालीवुड अभिनेत्री लिंड्से लोहान पर अढ़ाई हजार डालर कीमत का गले का हार चुराने के आरोप लगाने वाले आभूषण स्टोर ने उस क्लोज सर्किट फुटेज को ऑनलाइन कर दिया है, जिसमें लोहान को कथित रूप से चोरी करते दिखाया गया है। टीएमजेड ऑनलाइन के अनुसार कैलिफोर्निया के वेनिस स्थित आभूषणों के स्टोर कैमोफी एंड कंपनी ने उस ऑनलाइन फु टेज को एक बार देखने के लिए 2.99 डालर कीमत वसूल रहा है, जिसमें लोहान को कथित रूप से गले का हार चुराते हुए दिखाया गया है। यह घटनाक्रम फुटेज के हिस्से को एक मनोरंजन कंपनी को बेचे जाने की घटना के बाद हुआ है। इस बीच 24 वर्षीय अभिनेत्री ने समझौते के लिए याचिका दायर करने से इनकार करते हुए चोरी के मामले में सुनवाई का सामना करने का फैसला किया है। लोहन ने चोरी के आरोपों से इनकार किया है और कहा कि वह हार उसने दुकानदार की मर्जी से ही वहां से उठाया था।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT