गायक कीथ अर्बन ने खुलासा किया है कि अपनी अभिनेत्री पत्नी निकोल किडमैन के प्रति उनके प्यार की वजह से उन्हें नशे की लत छोड़ने में मदद मिली। वेबसाइट शोबिज स्पाय डॉट कॉम के मुताबिक कीथ की निकोल के साथ दो बेटियां, दो वर्षीय संडे रोज और तीन महीने की फेथ हैं। कीथ 2006 में निकोल से विवाह के कुछ महीने बाद ही नशे की लत से छुटकारे के लिए पुनर्वास केंद्र चले गए थे। अब कीथ कहते हैं कि अपनी पत्नी व बेटियों के प्रति प्यार और लगाव के कारण ही वह नशे की लत से बाहर आ सके हैं।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT