वर्ल्ड कप के दौरान अपनी बिंदास बयानबाजी से सुर्खियों में आईं मॉडल पूनम पांडे टीवी पर आने वाली हैं। वह टीवी पर कॉमेडी का महामुकाबला करती नजर आएंगी। स्टार प्लस चैनल के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। चैनल के सूत्र ने कहा, हम लोगों की पूनम से बात हो गई है और वह जल्द ही इस शो का हिस्सा बनेंगी। गौरतलब है कि मॉडल पूनम पांडे ने भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबले से पहले यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत जाती है, तो वह ड्रेसिंग रूम में टीम के प्लेयर्स के सामने न्यूड होंगी। पूनम ने कहा था कि वह क्रिकेट की दीवानी हैं और अपनी टीम का हौसला बढ़ाना चाहती हैं। इस बयान के बाद शिवसेना ने पूनम को धमकी दी थी कि उन्होंने ऐसा किया, तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। उसके बाद पूनम अंडर ग्राउंड हो गई थीं।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT