Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Friday, 1 April 2011

बद्दी में हटाए अवैध कब्जे

बद्दी — जिला पुलिस बद्दी ने शुक्रवार को बाजार में अवैध कब्जों को हटा दिया, जिससे जहां बाजार खुलाखुला नजर आया, वहीं लोगों को जाम से भी निजात मिली है। जब से बद्दी में नए एएसपी गुरदेव चंद शर्मा ने कार्यभार संभाला है, तब से पुलिस शहर को सुंदर बनाने में जुटी है और टै्रफिक के बाद पुलिस का निशाना अवैध कब्जा हटाना है। पुलिस की इस मुहिम का स्थानीय व्यापार मंडलों सहित आमजन नेे स्वागत किया है। शुक्रवार को थाना प्रभारी बद्दी आरपी जसवाल के नेतृत्व में एक टीम ने बद्दी बस स्टैंड से साई रोड तक सड़क के दोनों ओर लगी रेहडि़यों-फडि़यों को एक-एक करके हटा दिया। इसके अलावा पुलिस ने तहबाजारी करने वाले दुकानदारों का सामान भी अंदर रखवाया, ताकि सड़कों पर वाहन पार्क हो सकें। साई रोड पर सड़क के किनारे बने पार्किंग में लगे अवैध कब्जों को भी हटाया, तभी वहां वाहन पार्क हो सके। बद्दी वर्धमान व्यापार मंडल के प्रधान जसवंत राय, उपाध्यक्ष टेकचंद, बेअंत ठाकुर, नगर व्यापार मंडल के प्रधान प्रवीण कौशल, स्थानीय निवासी मनमोहन शर्मा, रवि ठाकुर, तुलाराम भारद्वाज, नीतीश सूद, ओमप्रकाश शर्मा, कमल वेद व पंकज ठाकुर ने शहर से अवैध कब्जे हटाने का स्वागत किया है और पुलिस को हरसंभव सहयोग देने की बात कही है। दूसरी ओर डीएसपी भागमल ठाकुर ने कहा कि  शहर को सुंदर बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से अवैध कब्जों को हटाया जाएगा, जिसमें सभी के सहयोग की जरूरत है।
April 2nd, 2011

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More