जानी-मानी गायिका चेरिल कोल एक्स फैक्टर के अमरीकी संस्करण के निर्णायक मंडल में शामिल होंगी। यह 27 वर्षीय गायिका पहले भी इस शो के ब्रिटिश संस्करण के निर्णायक मंडल में शामिल रह चुकी हैं, लेकिन उनके उच्चारण में ब्रिटिश प्रभाव की अधिकता की वजह से अमरीकी संस्करण में उन्हें शामिल किए जाने पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था। डेली मिरर की खबर के अनुसार निर्माता एल ए रीड ने बताया है कि सितंबर में शुरू होने वाले इस शो के लिए कोल का चयन कर लिया गया है।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT