बालीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान योग के दीवाने हो गए हैं। उन्हें लगने लगा है कि योग ने उनकी जिंदगी बदल दी है। बदले भी क्यों न, क्योंकि योग सिखाने वाली एक दिलकश हसीना जो थी। हसीना के हर आसन पर सलमान चित होते गए और कह उठे, वाह मजा आ गया! वह हसीना कोई और नहीं सलमान की नई हीरोइन करीना कपूर हैं। जी हां, सलमान आजकल करीना के योगासन के कायल हो गए हैं। दरअसल सलमान और करीना आजकल फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ की शूटिंग के सिलसिले में पुणे में हैं। इसी दौरान करीना ने सलमान को योग करने के लिए प्रेरित किया। अब भला टीचर करीना की बात को दबंग कैसे टाल सकता था, सो सलमान को भी योग का यह शौक लग गया।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT