‘दबंग’ में अपने से करीब 20 साल बड़े सलमान खान की वाइफ का रोल करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने एक स्टेप और आगे बढ़ा लिया है। खबर है कि बेबी सिन्हा तमिल-तेलुगू डायरेक्टर सेल्वाराघवन की एक फिल्म में अपने से 33 साल बड़े कमल हसन की वाइफ का रोल कर रही हैं। सोनाक्षी कहती हैं, ‘मुझे इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है। जब आप एक बार कैमरे के सामने आते हैं, तो उम्र कोई मैटर नहीं करती। जब मैंने दबंग में सलमान के साथ काम किया, तो उनके सामने मुझे बच्ची जैसा कतई फील नहीं हो रहा था। इसके बाद अब ‘जोकर’ में भी मैं अपने से बड़े अक्षय के साथ हूं। आज जब रियल लाइफ में ही शादी के लिए उम्र कोई फैक्टर नहीं है, तो स्क्रीन पर तो ऐसा कुछ भी नहीं है।’
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT