अब एक क्रिकेट मैच के ऑडियंस दीपिका के ठुमके तो देखेंगे, लेकिन यह नहीं पता कि ये उन्हें पसंद आएंगे भी या नहीं। दरअसल, इस परफॉर्मेंस के लिए दीपिका के पास रिहर्सल का वक्त ही नहीं है। ऐसे में वह बिना तैयारी के नाचेंगी। रोहन सिप्पी और फाक्स स्टार स्टूडियो ने 12 मार्च को इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के मौके पर आइटम सांग ‘दम मारो दम…’ को लांच करने का प्लान बनाया है। यह मैच नागपुर स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला है। रोहन को उम्मीद थी कि इस परफॉर्मेंस के लिए दीपिका जी-जान लगा देंगी, लेकिन दीपिका ने रोहन के सपनों पर यह कहकर पानी फेर दिया कि उनके पास रिहर्सल का टाइम नहीं है। यानी वह 45 हजार लोगों के सामने होने वाली लाइव परफॉर्मेंस की रिहर्सल नहीं कर सकतीं। सूत्रों ने बताया, फिलहाल दीपिका भोपाल में ‘आरक्षण’ की शूटिंग के चलते काफी बिजी हैं और वह सिर्फ इवेंट वाले दिन ही नागपुर पहुंचेंगी। चूंकि सांग पूरी तरह डांस ऑरिएंटेड है और इसमें डांस के ट्रूप भी होंगे, इसलिए प्रैक्टिस जरूरी थी। इस बारे में रोहन सिप्पी ने कहा कि अगर दीपिका के पास रिहर्सल करने का टाइम होता, तो बहुत अच्छा रहता। इससे गाने को भी एक अलग ही एनर्जी मिलती, लेकिन वह उनकी प्रॉब्लम समझ सकते हैं। वैसे, यह सांग मैच के हाफ टाइम में शोकेस किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT