अपनी शान-ओ-शौकत दिखाने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं, इसका नमूना पेश किया एक पिता ने, जो अपनी बेटी को लेने के लिए उसके कालेज हेलिकाप्टर से पहुंच गया। चीन के डेझाउ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने कालेज में तब खलबली मचा दी, जब अचानक वह हेलिकाप्टर लेकर कालेज के मैदान में उतर गया। यह देखकर लोग क्लासरूम छोड़ मैदान में आ गए कि आखिर प्लेन है किसका। बाद में लोगों को पता चला कि उनके साथ पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता, उसे कालेज से रिसीव करने के लिए इस उड़न खटोले से आए हैं। जांच करने पर पता चला कि हेलिकाप्टर को इस तरह से उतारना गैर कानूनी था। पुलिस का कहना है कि नोफ्लाई जोन में इस तरह बिना अनुमति के प्लेन उड़ाना और लैंड करना गलत है।
March 30th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT