शिमला — समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हमीरपुर के रामपाल शर्मा को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा उदासीन आश्रम बनूटी में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के दौरान उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। चीफ एन्वायरनमेंट स्पेशलिस्ट विनोद कुमार तिवारी व मंडल निदेशक जसवीर आहलूवालिया ने कार्यक्रम के दौरान उन्हें यह पुरस्कार दिया। पुरस्कार के तौर पर उन्हें 15 हजार रुपए की नकद राशि भी दी गई। रामपाल शर्मा हमीरपुर जिला के नोहाण गांव के रहने वाले हैं। श्री शर्मा हमेशा से ही जनहित के लिए कार्य करवाते रहे हैं। इनमें पर्यावरण संरक्षण, एड्स जागरूकता, संपूर्ण स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, स्वयं रोजगार कार्यक्रम, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, सामाजिक कुरीतियों, बेटी बचाओ, पोलिथीन हटाओ आदि कार्यक्रम आयोजित करवाते रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT