सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर पॉप की मलिका लेडी गागा के उनके 90 लाख फालोवर हो गए हैं। गागा पहली ऐसी हस्ती हैं जिसके ट्विटर पर इतनी बड़ी संख्या में फालोवर हैं। सूत्रों के मुताबिक ट्विटर पर 25 वर्षीय गागा के सबसे ज्यादा प्रशंसक मौजूद हैं और वह पहले स्थान पर विराजमान हैं जबकि दूसरे स्थान पर जस्टिन बीबर ने कब्जा जमा रखा है। इस बीच पोकर फेस की गायिका गागा के नाम एक और अनोखा रिकार्ड दर्ज किया गया है जिसमें यू-ट्यूब पर एक अरब लोगों ने उन्हें देखा।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT