अक्षय कुमार पर सलमान की दबंगई भारी पड़ी है। ‘खतरों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार को सलमान से जबरदस्त झटका लगा है। हैरानी की बात तो यह है कि सलमान अक्षय को धोखा दे रहे हैं और उन्हें भनक तक नहीं लगी। खबर थी कि कलर्स चैनल पर आनेवाले शो ‘खतरों के खिलाड़ी-4’ अक्षय कुमार करने वाले हैें। उन्होंनें दक्षिण अफ्रीका में शो का प्रोमो भी शूट कर लिया है, लेकिन अब सुनने में आया है कि इस कार्यक्रम के लिए चुपके-चुपके सलमान के साथ बैंकाक में प्रोमो शूट कर लिया गया है। सलमान बैंकाक में भूषण कुमार की फिल्म ‘रेडी’ के लिए शूटिंग पर हैं, वहीं पर चैनल ने सलमान के साथ ‘खतरों के खिलाड़ी’ का प्रोमो शूट कर लिया। इसका मतलब यह हुआ कि अक्षय कुमार को बिना बताए उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ से बाहर कर दिया गया और सलमान बनने जा रहे हैं नए खतरों के खिलाड़ी।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT