अभिनेत्री माधुरी दीक्षित लंबे समय तक सिनेमा के पर्दे से गायब रहीं, लेकिन 43 वर्ष की उम्र में भी उनका जादू बरकरार है। दो बच्चों की मां बनने और अपना ज्यादातर समय अमरीका में एक घरेलू महिला के रूप में गुजारने के बावजूद उनके शो ‘झलक दिखला जा’ को उतने ही दर्शक मिल रहे हैं, जितने कि उनकी फिल्मों को मिलते थे। सोनी चैनल के प्रोग्रामिंग प्रमुख अजय भालवंकर ने बताया कि हम कार्यक्रम के पिछले दो सत्रों से ही माधुरी को जज बनाने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें नृत्य की देवी के रूप में जाना जाता है और नृत्य से जुड़े शो के लिए हमें उनसे बेहतर जज और कौन मिल सकता था। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस शो में बहुत ही ताजगी भर दी है और वह बहुत ईमानदार जज हैं। हमारे इस शो के सभी चार सत्रों में से इस सत्र की टीआरपी सबसे ज्यादा रही और यह सब माधुरी की वजह से है। मार्च के पहले सप्ताह में माधुरी के शो ‘झलक दिखला जा’ का फिनाले आयोजित होगा। विवाह के बाद लंबे समय तक फिल्मी पर्दे से दूर रहने के बावजूद उनके जादू में कोई कमी नहीं आई है। जब वह पिछले साल नवंबर में भारत आईं, तो उन्होंने सुर्खियों में जगह बनाई थी।कायम
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT