Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Tuesday, 22 March 2011

पंचायत नुमाइंदों ने जानी मनरेगा

नालागढ़ — विकास खंड नालागढ़ की सभी 69 ग्राम पंचायत पदाधिकारियों के लिए बुनियादी प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत विकास खंड मुख्यावास में मंगलवार से चौथा शिविर शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ बीडीओ नालागढ़ अंकुश शर्मा ने किया। चौथे शिविर में विकास खंड की छियाछी, धर्माणा, लेही, ढांग निहली, घोलोंवाल व सुनेड़ पंचायत के प्रधानों, उपप्रधानों, वार्ड मेंबरों, पंचायत सचिवों व सहायकों को बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर के शुभारंभ मौके पर बीडीओ ने मनरेगा व संपूर्ण स्वच्छता पर जानकारी दी, जबकि कृषि विभाग के एसएमएस डीआर ठाकुर ने पंडित दीनदयाल किसान व बागबान योजना, मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए मिट्टी परीक्षण की प्रक्रिया व कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। डीआर ठाकुर द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को कृषि विभाग की योजनाएं से अवगत करवाया गया। उन्होंने कृषि करने के विभिन्न तरीकों, कृषि की पैदावार बढ़ाने के तरीकों, पोली हाउस जैसी योजनाओं की जानकारी, कृषि के लिए उन्नत किस्मों के बीजों की जानकारी दी। इसके बाद पंचायती राज प्रतिनिधियों की पहचान को समझना, जिसमें पंचायती राज प्रतिनिधियों का संवैधानिक, विधिक, सामाजिक, नैतिक उत्तरदायित्व व अधिकार, पंचायती राज संस्थाओं का स्थानीय स्वशासन की इकाई के रूप में महत्व व पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। पंचायत निरीक्षक लेख सिंह चौधरी ने ग्रामसभा की सदस्यता, ग्रामसभा की शक्तियों, बैठकों, अधिकारियों की उपस्थिति, एजेंडा तैयार करना, कोरम, ग्रामसभा की बैठक की प्रक्रिया व कार्रवाई, उप ग्रामसभा, सतर्कता समिति की जानकारी दी। पंचायत सचिव जेसी कौशल ने ग्राम पंचायत के प्रशासनिक कामकाज के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी मुहैया करवाई। बीडीओ नालागढ़ अंकुश शर्मा ने बताया कि इस तरह के 23 प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि 69 पंचायतों के नवनियुक्त पंचायत प्रतिनिधियों को मई 2011 तक प्रशिक्षण दिया जा सके।
March 23rd, 2011

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More