अपनी पहली ही फिल्म ‘दबंग’ से स्टारडम हासिल करने वाली सोनाक्षी सिन्हा दरअसल फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं। सोनाक्षी ने कहा, ‘फिल्मों में आने का मेरा कोई इरादा नहीं था। यह महज एक संयोग है कि मैं फिल्मों में आ गई। मैं वास्तव में फैशन डिजाइनर का पाठ्यक्रम कर रही थी और उसी क्षेत्र से जुड़ना चाहती थी।’ ‘दबंग’ के बाद सोनाक्षी के पास फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं, लेकिन वह इस मामले में काफी सतर्क हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि पटकथा देखने के बाद ही फिल्मों का चयन कर रही हूं। आखिर कैरियर का सवाल है, आपको दबंगई दिखानी ही होगी।’ डाबर इंडिया ने अपने उत्पाद फेम ब्लीच के लिए सोनाक्षी को ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। ऐसी खबर है कि वह कमल हासन के साथ भी काम करने वाली हैं, लेकिन इस बारे में उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया। सोनाक्षी ने कहा कि वास्तव में बालीवुड में असली दबंग रेखा हैं। वह न केवल सुंदरता के मामले में, बल्कि अपने अभिनय के क्षेत्र में भी सभी कलाकारों से आगे हैं।’ हालांकि समकालीन अभिनेत्रियों के मामले में वह करीना कपूर को ‘दबंग’ बताती हैं।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT