धर्मपुर — धर्मपुर के होटल विक्टोरिया में दो दिन से चल रही पंजाबी फिल्म शूटिंग की नायिका नीरू बाजवा ने बताया कि उन्हें हिमाचल व हिमाचल के लोग बहुत अच्छे लगे। ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत मंे उन्होंने बताया कि अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से आरंभ की थी। इनका सबसे पहला सीरियल ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’ था। नीरू बाजवा इस फिल्म में बतौर नायिका दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। उन्हांेने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताया कि फिल्म मंे उनका नाम सिमरन है, जो कि साधारण स्वभाव की लड़की दिखाई गई है, जिसे पैसा नहीं प्यार चाहिए। उन्होंने बताया कि रॉक स्टार सुखबीर के साथ काम करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती हैं। नीरू बाजवा ने कहा कि वह स्टार प्लस के धारावाहिक ‘जीत’ तथा ‘गंस एंड रोजिज’, ‘हरी मिर्च लाल मिर्च’ में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘दिल अपना पंजाबी’ से शुरूआत की, उसके बाद हिंदी फिल्म प्रिंस में भी काम कर चुकी हैं। इनकी आने वाली फिल्म ‘जिने मेरा दिल लुटया’ व ‘सरफिरा’ है। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी व माधुरी दीक्षित उनके आदर्श हैं और वह बतौर नायिका सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा रखती हैं।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT