Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Thursday, 31 March 2011

बद्दी से रातों-रात नाके गायब

बद्दी —  जिला पुलिस बद्दी द्वारा लगभग डेढ़ साल से हर प्रमुख मार्ग पर लगाए गए पुलिस नाके रातों-रात गायब हो गए हैं और अब सड़कों पर चालान करने के उद्देश्य से बैठी टीमें नजर नहीं आतीं। लोगों विशेषकर वाहन चालकों में इस बात से भारी राहत है कि अब उन्हें दिन-रात सड़कों पर नाकेलगाकर तंग करने वाले पुलिस कर्मी नहीं मिलेंगे। बरोटीवाला से लेकर नालागढ़ तक 23 किलोमीटर का सफर बैरियर फ्री हो चुका है। यह सब बद्दी पुलिस के मुखिया के बदलने केबाद पहले दिन से नजर आ रहा है और आपरेशन चालान में जुटे कर्मचारियों को भी कुछ आराम मिला है।  गौरतलब है कि बद्दी के पूर्व एसपी के समय में बरोटीवाला से लेकर बद्दी तक पुलिस के लगभग आधा दर्जन नाके जगह-जगह लगे होते थे और इन पर पुलिस कर्मी 24 घंटे चालान काटते नजर आते थे। इसी प्रकार बद्दी नेशनल हाई-वे से लेकर नालागढ़ एनएच तक भी करीबन आधा दर्जन पुलिस नाके लगे होते थे, जिसमें पुलिस कर्मी हाथ में चालान बुक लेकर डटे रहते थे। पूर्व एसपी चंद्रशेखर केसमय में बद्दी जिला पुलिस ने एक साल में रिकार्डतोड़ चालान करके एक करोड़ का राजस्व जुटाया था और तब पुलिस पर आरोप लगे थे कि पुलिस का काम कानून-व्यवस्था कायम करना है या राजस्व जुटाना। करीबन एक दो सप्ताह पहले बद्दी पुलिस प्रमुख का तबादला करने के बाद से ही अचानक नाकों का गायब होना भी बीबीएन में चर्चा का विषय बना हुआ है। अभी तक नए एएसपी गुरदेव चंद शर्मा ने पूरा इलाका भी नहीं घूमा है, लेकिन बद्दी और बरोटीवाला थाना पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में लगे पुलिस नाकों को रातोंरात उठा लिया है। बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया, महासचिव यशवंत गुलेरिया, संगठन सचिव अश्वनी शर्मा, दवा निर्माता संघ केप्रधान संजय गुलेरिया, लघु उद्योग भारती के राज्य प्रधान एमपी शर्मा, गत्ता उद्योग संघ के राज्य उपाध्यक्ष मुकेश जैन व बीबीएन चैप्टर के प्रधान सुरेंद्र जैन, बीडीसी के वाइस चेयरमैन बलविंद्र ठाकुर, भाजपा नेता डीआर चंदेल, गीताराम व जसवंत राय आदि ने नाके हटाने का स्वागत करते हुए कहा कि जगह-जगह लगे नाकोें से दूसरे राज्यों में हिमाचल की खराब छवि जाती थी और अब तो बाहरी राज्यों के ट्रक चालक बीबीएन में आने से भी कतराने लगे थे। इस विषय में नवनियुक्त एएसपी बद्दी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि पुलिस नए सिरे से रणनीति बनाकर काम करेगी, जिसकेलिए कई फेरबदल किए जा रहे हैं, लेकिन कानून तोड़ने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
March 31st, 2011

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More