ऑनलाइन इश्कबाजी के लिए किए गए दुनिया के सबसे बड़े सर्वे में यह बात निकल कर आई है कि एथेंस के लोग सबसे ज्यादा इश्कबाज होते हैं और लंदन को इस सूची में 57वां स्थान मिला है। चिली और मॉस्को को दूसरा स्थान मिला है। बोडो डॉट कॉम द्वारा 200 शहरों में किए गए ऑनलाइन सर्वे से इस बात का खुलासा हुआ है। हर महीने किए गए फ्लर्ट के आधार पर वर्ल्ड फेडरेशन लीग ने इन शहरों को रैकिंग प्रदान की है। एथेंस में औसतन हर व्यक्ति एक महीने में 25.7 ऑनलाइन फ्लर्ट करता है जबकि अन्य देशों की तुलना में यह दो गुने से भी ज्यादा है।
March 2nd, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT