दक्षिण भारतीय अभिनेत्री से बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री बनीं असिन ने हिंदी सिने जगत के सुपरस्टार सलमान खान को ‘किस’ करने से इनकार कर दिया। असिन अभिनेता सलमान के साथ निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म ‘रेडी’ में काम कर रही हैं। फिल्म में दोनों के बीच एक हॉट चुंबन दृश्य फिल्माया जाना था, लेकिन असिन ने निर्देशक से साफ कह दिया है कि वह सलमान के साथ कोई हॉट सीन नहीं करेंगी। यहां तक कि उन्होंने ‘किस’ के लिए भी साफ इनकार कर दिया है। फिल्म ‘रेडी’ में सलमान और आसिन के बीच एक हॉट चुंबन दृश्य होगा। इन खबरों पर विराम लगाते हुए असिन ने किसी भी प्रकार का हॉट सीन करने से इनकार कर दिया है। इस बाबत फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने भी साफ कह दिया है कि फिल्म में ऐसा कु छ नहीं है। इस बात पर अनीस बज्मी ने कहा कि ‘इस तरह की खबरें जंगल में आग की तरह फैल रही हैं। दरअसल ऐसा एक तबका है, जो इस तरह की चीजें फिल्मों में देखना चाहता है। मैं उन्हें निराश करने के लिए माफी चाहूंगा।’ असिन दक्षिण भारत की फिल्मों में पिछले 10 सालों से काम कर रही हैं, लेकिन बालीवुड में उनकी एंट्री 2008 में फिल्म ‘गजनी’ से हुई।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT