रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ की अपार सफलता के बाद अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को किसी शो की जज बनाना महंगा हो गया है। यदि माधुरी इस शो के अगले संस्करण में भी जज बनना स्वीकार करती हैं, तो प्रसारणकर्ता चैनल को उन्हें पहले से ज्यादा मेहनताना देना होगा। भारतीय टेलीविजन के इतिहास में किसी रियलिटी शो में बतौर जज शामिल होने के लिए माधुरी ने पहले ही अन्य किसी हस्ती से ज्यादा पैसा लिया है। माधुरी के ‘झलक दिखला जा’ के अगले संस्करण में शामिल होने को लेकर सोनी टीवी के सूत्र जहां खामोश हैं, वहीं खुद माधुरी कहती हैं, बातचीत चल रही है, अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। शो में मेरी पहली पारी अच्छी रही और मैंने इसमें मजा भी लिया। वैसे अभी माधुरी को अमरीका जाकर अपने पति व बच्चों से मिलने की जल्दी है। वह कहती हैं, मुझे नहीं पता कि मैं कब लौटूंगी।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT