पॉप गायिका लेडी गागा ने जापान भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए 2,50,000 डालर इकट्ठे किए हैं। लेडी गागा ने उनके डिजाइन किए हुए एक रिस्टबैंड (कलाई पर पहनी जाने वाली पट्टी) की बिक्री से जापान के भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए 250,000 डालर इकट्ठे किए हैं। गागा ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए लिखा कि उनके प्रशंसकों ने 48 घंटों के अंदर लाखों डालर इकट्ठे करने में मदद की। वह यह राशि जापान में राहत कार्यों के लिए दान करेंगी। जापान में 11 मार्च को रिक्टर पैमाने पर 8.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें वहां भारी तबाही हुई। गागा उन कलाकारों में शामिल हैं, जो सोशल नेटवर्किंग साइट की मदद से भूकंप प्रभावितों की सहायता के लिए राहत राशि इकट्ठी कर रही हैं। मदद के इच्छुक लोग फेसबुक और आईट्यूंस जैसी वेबसाइट्स के जरिए रेडक्रॉस को धनराशि दे सकते हैं, जहां जापान में मदद के लिए इस राशि का इस्तेमाल होगा।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT