हॉर्वर्ड फाउंडेशन
ने कोलम्बियाई गायिका शकीरा को ‘2011 आर्टिस्ट ऑफ दि ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया है। हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय का सांस्कृतिक कला एवं विज्ञान केंद्र संगीतकारों, कलाकारों व लेखकों की परोपकारी गतिविधियों के लिए उनका सम्मान करने को यह वार्षिक पुरस्कार देता है। शकीरा यूनिसेफ की सद्भावना दूत और बेयरफुट फाउंडेशन की संस्थापक हैं। बेयरफुट फाउंडेशन कोलम्बिया के गरीब इलाकों के बच्चों को शिक्षा और पोषण देने की दिशा में काम करता है। शकीरा ने इस सम्मान के प्रति शुक्रिया अदा करते हुए विश्वविद्यालय के छात्रों से अल्प विकसित देशों में शिक्षा की स्थितियां सुधारने की दिशा में काम करने के लिए कहा।
March 1st, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT