Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Monday, 14 March 2011

डगशाई स्कूल में छात्रों ने 105 पौधे रोपे

धर्मपुर — गुरु हरराम साहिब जी के गद्दी दिवस के उपलक्ष्य में डगशाई पब्लिक स्कूल ने पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर पर उद्यान विभाग के उपनिदेशक एसएस चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि स्कूल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सरदार अमरजीत व सोलन के डा. राजेश कपूर ने विशेष रूप से उपस्थिति दी। स्कूल प्रधानाचार्य कुलताज सिंह ने बताया कि मुख्यातिथि सहित स्कूल स्टाफ व बच्चों ने स्कूल प्रांगण में सिल्वर ओक, जैकेरैडा के लगभग 105 फूलों के पौधे लगाए। उन्होंने बताया कि जिन-जिन बच्चों ने जो पौधे लगाए, उन पौधों पर उन बच्चों के टैग द्वारा नाम अंकित किए गए, ताकि जब कभी बच्चे बड़े होकर स्कूल आएं, तो अपने द्वारा रोपित किए गए पौधों को देखकर स्कूल में बिताए समय को ताजा कर सकें। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने बच्चों को पर्यावरण के महत्त्व को भी समझाया। स्कूल गुरुद्वारा में शबद कीर्तन का भी आयोजन किया गया व पंजाबी भाषा के विख्यात कवि शिवकुमार बटानिया की लिखी कविता को भी बच्चों ने पाठ व गायन द्वारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में धर्मपुर हार्टिकल्चर डा. देवेंद्र अली, स्कूल वाइस प्रिंसीपल सिमरन सिंह सहित जूनियर को-आर्डिनेटर नवदीप कौर भी उपस्थित थे।
March 15th, 2011


0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More