बच्चों की खुशी के लिए मां-बाप क्या-क्या नहीं करते। अमरीका के ह्यूसटन में एक मां-बाप बच्चे का एजुकेशन लोन चुकाने के लिए अपने शरीर को कई टुकड़ों में बेचने को तैयार हो गए। लोन की लिमिटेशन करीब दो लाख अमरीकन डालर है। अमरीका की एक जॉब वेबसाइट क्रेग्सलिस्ट के जॉब्स वांटेड सेक्शन में दिए गए एक एड में इस अमरीकी जोड़े ने लिखा है कि अगर आपको मेडिकल एक्सपेरिमेंट या किसी और काम के लिए हमारे बॉडी पार्ट्स की जरूरत है, तो आप हमारे बच्चे का एजुकेशन लोन चुका कर हमें या हमारे बॉडी पार्ट्स को खरीद सकते हैं। लोन की कीमत है दो लाख अमरीकी डालर। एड में मां ने लिखा है कि मेरी लंबाई पांच फुट एक इंच है और मेरे शरीर के सारे पार्ट्स सही तरीके से काम कर रहे हैं। आप चाहें तो खून, प्लाज्मा, किडनी, हार्ट और दिमाग यानी कुछ भी खरीद सकते हैं ,लेकिन आपको मेरे बच्चे का लोन चुकाना होगा। मैं आपको अपनी जिंदगी तक देने को तैयार हूं। हालांकि, बेवसाइट पर उन्होंने अपनी पहचान जाहिर नहीं की है। पेरेंट्स ने लिखा है कि अगर आपको पूरी बॉडी चाहिए ,तो आप हमारे बच्चे की पूरी फीस चुका दीजिए, वरना आप बॉडी को टुकड़ों में भी खरीद सकते हैं। आपको बॉडी का जो भी पार्ट चाहिए ,उसकी कीमत अदा करें और ले॒जाएं।
February 28th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT