Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Sunday, 27 February 2011

सामाजिक कुरीतियों से दूर रहें छात्र

himachal pradesh solan newsनालागढ़ — उपमंडल के डाडी भोला स्थित दयाशंकर हाई स्कूल ने रविवार को  वार्षिक पारितोषिक समारोह हर्षोल्लास से मनाया। समारोह में जिला परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर हरदीप सिंह मुख्यातिथि थे, जिन्होंने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए।  समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना व मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुई। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें गीत—संगीत, एकल गान, समूहगान, समूह नृत्य के अलावा हास्य नाटक मुख्य आकर्षण रहे, जिस पर उपस्थित जनसमूह ने विद्यार्थियों की खूब सराहना की। स्कूल के प्रिंसीपल आरसी गुप्ता ने मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला और अभिभावकों को वर्ष भर की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मुख्यातिथि ने शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के अलावा वर्ष भर में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अर्जित किए पुरस्कार बांटे। इस मौके पर मुख्यातिथि ठाकुर हरदीप ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आह्वान किया और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा विद्यार्थी के पूरे साल की उपलब्धियों का पता चलता है और जो विद्यार्थी पुरस्कार पाने से वंचित रहते हैं, उनमें नई शक्ति का संचार होता है, जिससे वह आगामी वर्ष के लिए और अधिक मेहनत करते हैं। स्कूल के निदेशक एमएम गुप्ता व मैनेजर सुदेश गुप्ता ने इस मौके पर बताया कि उनके स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्कूल सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि एडसैट टेस्ट में उनके स्कूल के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया है और गोल्ड मेडल हासिल किए हैं, जिनमें दूसरी कक्षा की गरिमा, कक्षा चार के अमित कुमार, कक्षा तीन की प्रिया गुप्ता, कक्षा पांच के सुखदेव सिंह, कक्षा छह की पल्लवी शर्मा, कक्षा छह के गुड्डू सिंह, कक्षा सात की गुरप्रीत व रंजीता, कक्षा आठ के अशोक कुमार व नरेश कुमार, कक्षा नौ के शिखर सिंह व कक्षा दसवीं की रचना देवी ने गोल्ड मेडल हासिल किए हैं।
February 28th, 2011

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More