विद्या बालन का स्टाफ जिससे भी मिल रहा है ,यही सफाई दे रहा है कि विद्या का ध्यान इस समय सिर्फ फिल्मों पर है और वह किसी से भी सगाई नहीं करने जा रही हैं। गौरतलब है कि इन दिनों चर्चा है कि सिद्धार्थ रॉय कपूर, जो कि एक फिल्म कारपोरेशन में ऊंचे पद पर हैं, के साथ विद्या सगाई करने वाली हैं। अकसर विद्या के अभिनय की ही चर्चा होती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से विद्या और सिद्धार्थ की नजदीकियों को लेकर भी बातें होने लगी हैं। मामले ने तूल तब पकड़ लिया ,जब विद्या और सिद्धार्थ के कुछ फोटो प्रकाशित हुए ,जिनमें वे समुद्र किनारे रिलैक्स मूड में नजर आए। इससे पहले भी सिंगापुर में एक अवॉर्ड नाइट के दौरान दोनों के साथ समय गुजारने की खबरें आई थीं। गौर करने लायक बात यह भी है कि सिद्धार्थ शादीशुदा हैं।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT