फिल्मों के प्रचार के लिए छोटा पर्दा अच्छा माध्यम बनता जा रहा है। फिल्मी सितारे जैसे-जैसे सफलता का स्वाद चखने लगते हैं उनके नखरे बढ़ने लगते हैं। पिछले दिनों तुषार कपूर ने टीवी शो मेरी तो लग गई नौकरी की शूटिंग दो घंटे के लिए सिर्फ इसलिए रोक दी क्योंकि फिल्म शोर का प्रचार करने वाली टी-शर्ट उन्हें नहीं दी गई थी। शो के निर्माताओं ने उनसे लाख मिन्नतें की, लेकिन वह नहीं माने। सूत्रों के मुताबिक वह जिद पर अड़ गए और शोर की टी-शर्ट पहने बिना शूटिंग करने से इनकार कर दिया। बाद में अभिनेता के सहायक ने किसी तरह टी-शर्ट का इंतजाम किया। उसके बाद ही शूटिंग शुरू हो सकी…
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT