उधार में लिए गहने न लौटाने पर सोशलाइट पेरिस हिल्टन पर मुकदमा किया गया है। ये गहने हिल्टन के घर से चोरी हो गए थे। वेबसाइट फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक हिल्टन को 2007 में डैमिएनी कंपनी ने 60,000 डालर के गहने दिए थे। एक समझौते के तहत हिल्टन को सार्वजनिक समारोहों में पहनने के लिए ये गहने दिए गए थे। समझौते के समय हिल्टन ने कहा था कि वह इन गहनों को सुरक्षित रखेंगी, लेकिन दिसंबर 2009 में उनके लॉस एंजल्स के घर से इनकी चोरी हो गई। बाद में पुलिस ने यह गहने बरामद कर लिए थे। हिल्टन के खिलाफ दायर मुकदमे में कहा गया है कि चोरी के गहने वापस मिलने पर भी उन्होंने उन्हें नहीं लौटाया है।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT