सलमान खान की एक फैन ने उनके लिए एक अनोखा गिफ्ट तैयार किया है। सलमान की प्रशंसक अंकिता जोशी ने उनके लिए पेंटिंग का एक खास तोहफा तैयार किया है। यह कोई साधारण पेंटिंग नहीं है, बल्कि इसे अंतरिक्ष में जीरो ग्रेविटी कंडीशन में तैयार किया गया है। अंकिता ने बताया कि उसे मेडिटेशन करने की आदत है। एक बार मेडिटेशन के दौरान ही उसे जीरो ग्रेविटी का एहसास हुआ। आर्ट स्टूडेंट होने के नाते उसे यह आइडिया आया। इसके बाद उसने फ्लाइट इंस्ट्रक्टर डा. हॉवर्ड चिपमैन और पूर्व नासा और यूएस एयर फोर्स ट्रेनर वेरोनिक कोकेन के अंडर में ट्रेनिंग ली। अंकिता ने फ्लोरिडा से उड़ान भरी और सामान्य से ज्यादा समय अंतरिक्ष में बिताया। अंकिता ने बताया कि ऐसा करना उनके लिए कतई आसान नहीं रहा। शुरुआत में उस कंडीशन में उन्हें बहुत अजीब लगा, जिसके चलते फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग की गई। उसके बाद उनका इलाज हुआ। करीब एक घंटे बाद उन्होंने दोबारा ट्राई किया। इस दौरान अंकिता ने कुल आठ पेंटिंग्स तैयार कीं, जिसमें पहली पेंटिंग सलमान खान की थी। ऐसा करने के साथ ही वह अंतरिक्ष में पेंटिंग बनाने वालीं पहली महिला बन गई हैं, साथ ही साथ सलमान खान भी पहले ऐसे शख्स बन गए हैं, जिनकी पेंटिंग सबसे पहले जीरो ग्रेविटी में बनाई गई है। अंकिता ने सलमान की पेंटिंग सिर्फ 16 सेकंड में तैयार कर एक और रिकार्ड बनाया। अंकिता के लिए यह आसान नहीं था, क्योंकि स्पेस में कैनवास और ब्रश से लेकर हर चीज तैर रही थी। अंकिता ने बताया कि इस ट्रेनिंग पर उसने 15 लाख रुपए खर्च किए। इसके अलावा उसे 1000 डालर का भुगतान और करना पड़ा, क्योंकि पेंटिंग के दौरान रंग गिरने से स्पेसक्राफ्ट का लुक खराब हो गया था। उन्होंने बताया कि यह रकम उन्होंने अपना घर खरीदने के लिए जमा की थी। अंकिता अपना नाम लिम्का बुक और गिनीस बुक में दर्ज कराने की तैयारी में हैं।
April 10th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT