बद्दी — बद्दी टै्रफिक पुलिस ने शहर में अवैध तौर पर लालबत्ती प्रयोग करने पर हरियाणा के एक जिला परिषद चेयरमैन की गाड़ी का चालान किया है। डीएसपी बद्दी भागमल ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा का एक नेता अपनी कार पर अवैध तौर पर लालबत्ती लगाकर शहर में घूम रहा है। सूचना मिलते ही बद्दी टै्रैफिक पुलिस ने तुरंत साई रोड पर उक्त गाड़ी को पकड़ लिया और उसका चालान करके छोड़ दिया। डीएसपी ने बताया कि नियम तोड़ने वाले किसी भी चालक को बख्शा नहीं जाएगा और अगर किसी ने अवैध तौर पर अपनी गाड़ी पर लालबत्ती लगाई या प्रेस और आर्मी लिखा, तो उसका मौके पर ही चालान किया जाएगा। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने जिस नेता का शनिवार रात को चालान किया, वह स्वयं को जिला परिषद पंचकूला का चेयमरैन बता रहा था, लेकिन जब पुलिस उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई, तो विभाग ने उसका चालान ठोंक दिया। गौरतलब है कि जब से बद्दी जिला पुलिस के नए मुखिया एएसपी गुरदेव शर्मा ने कार्यभार संभाला है, तब से टै्रफिक व्यवस्था तो सुधरी ही है, वहीं मोटर व्हीकल एक्ट के नियम का उल्लंघन करने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं। एएसपी ने कहा कि नियमों व कानूनों के मामले में किसी भी राजनीतिक दबाव को सहन नहीं किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT