बालीवुड का खूबसूरत जोड़ा करीना कपूर और सैफ अली खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सैफ की फिल्म एजेंट विनोद के पूरा होने के बाद यह दोनों अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा करेंगे। सैफ चाहते हैं कि करीना शादी की तारीख तय करें। करीना ने सैफ से शादी के लिए ‘हां’ कर दी है, लेकिन इसके साथ ही सैफ की दुल्हनिया करीना के नखरे शुरू हो गए हैं। जी हां, करीना के नखरे भी खास हैं! करीना के मुताबिक शादी से पहले पूरी तैयारी होनी चाहिए, वरना सैफ को करना पड़ सकता है लंबा इंतजार। करीना को शादी में खास कपड़ों के साथ खूबसूरत जेवर भी चाहिए।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT