Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Saturday, 23 April 2011

अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त

himachal pradesh solan news नालागढ़ —  नगर परिषद नालागढ़ का डंडा शनिवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जमकर चला। परिषद कर्मियों ने नालागढ़ शहर में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों का सामान उठाया और परिषद की गाड़ी में डालकर जब्त किया। इस दौरान परिषद कर्मियों ने करीब एक दर्जन रेहडि़यां व सड़कों पर पड़ा अन्य सामान उठा लिया। परिषद की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और वे अपना सामान इधर-उधर उठाते नजर आए। परिषद की इस कार्रवाई के बाद संकरे बाजार एकदम खुले-खुले नजर आए, जिसकी शहर के लोगों ने परिषद की इस मुहिम का स्वागत किया है।  नप नालागढ़ के सेनिटरी इंस्पेक्टर हेमराज शर्मा व सुपरवाइजर बलजीत राणा की अगवाई में परिषद की टीम ने शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करना शुरू कर दिया। परिषद की इस मुहिम से शहर के दुकानदार। रेहड़ी-फड़ी धारकों में हड़कंप मच गया। परिषद के इन कर्मियों ने शनिवार को अंजाम में लाई इस कार्रवाई में करीब एक दर्जन रेहडि़यां ही उठा ली, जबकि अन्य दुकानदारों द्वारा सड़कों में सजाए गए सामान को अपनी गाड़ी में भर दिया। परिषद ने यह कार्रवाई नालागढ़ शहर के अलावा बस अड्डे में की। शनिवार शाम करीब तीन बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई देर शाम तक जारी थी। गौरतलब है कि शहर में अतिक्रमणकारियों ने शहर में इस कद्र जाल बिछा दिया है कि शहर की सड़कें तंग हो गई हैं और लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बारे में शहर के लोगों ने कई बार परिषद में शिकायत भी की है। रेहड़ी-फड़ी धारकों द्वारा शहर की सड़कों के बीचोंबीच अपने उत्पादों को बेचने के लिए खड़ी की गई रेहड़ी-फड़ी से शहर के मार्ग इतने सिमट कर रह गए हैं कि आवाजाही में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नालागढ़ शहर में अतिक्रमणकारियों का इतना दबदबा है कि इन्हें रोकने के लिए प्रशासन, परिषद व पुलिस की कार्रवाई का कोई असर नहीं होता है। तीनों ही विभाग समय-समय पर इन रेहड़ी-फड़ी धारकों के खिलाफ कार्रवाई तो करतीं हैं, लेकिन इन रेहड़ी-फहड़ी धारकों के इतने हौसले बुलंद है कि अपनी रेहडि़यां व फडि़यों या तो छुड़ा लेते हैं या फिर अपने लिए नई रेहड़ी-फड़ी का तुरंत इंतजाम कर लेते हैं और कार्रवाई के बाद दोबारा अपनी रेहड़ी-फड़ी लगा देते हैं।  इस बारे में नप के ईओ राजकृष्ण शर्मा ने कहा कि शनिवार दोपहर बाद नालागढ़ शहर से अतिक्रमणकारियों को उठाने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें 12 रेहडि़यां सहित सड़कों पर रखा अन्य सामान उठा लिया गया है। उधर, नप अध्यक्ष अलका वर्मा ने कहा कि शहर में अतिक्रमणकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और परिषद की यह मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि शहर के लोगों को इससे दो-चार न होना पड़े।

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More