अभिनेता सलमान खान की फिल्म रेडी प्रदर्शन के लिए तैयार है। फिल्म का मुख्य आकर्षण इसका कैरेक्टर ढीला गीत है, जिसमें सलमान राजकपूर, दिलीप कुमार और धर्मेंद्र बन थिरकते दिखेंगे। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आसिन थोट्टमकल ने सलमान संग मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म से जुड़े आंतरिक सूत्रों का कहना है कि कैरेक्टर ढीला में सलमान के साथ अभिनेत्री जरीन खान थिरकती दिखेंगी। यही नहीं, इसमें सलमान और जरीन हिंदी सिनेमा की मशहूर जोडि़यों के रूप-रंग में थिरकते दिखेंगे। दोनों शहजादा सलीम और अनारकली के रूप में नजर आएंगे। फिर राजकपूर और अभिनेत्री नर्गिस व शोले के वीरू और बसंती के रूप में भी बड़े पर्दे पर दिखेंगे। कैरेक्टर ढीला में नृत्य निर्देशन मुदस्सर खान ने किया है। वह इससे पहले दबंग में सलमान के लिए नृत्य निर्देशन कर चुके हैं…
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT