नालागढ़ — नालागढ़-पंजैहरा-बघेरी मार्ग पर स्थित बरूणा गांव में किसान की कटी हुई गेहंू की फसल में आग लग जाने से करीब 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड नालागढ़ की एक टीम वाहन सहित मौके पर पहंुची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई। जानकारी के अनुसार गुरमीत सिंह पुत्र रतन चंद निवासी बरूणा ने अपने खेतों से गेहंू की फसल काटकर रखी थी, लेकिन शुक्रवार रात्रि करीब पौने 12 बजे उसमें अचानक आग लग गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को रात्रि करीब साढ़े 12 बजे मिली और सूचना मिलते ही दमकल विभाग का एक दस्ता वाहन सहित घटनास्थल पर पहंुचा और आग बुझाने के कार्य में फायर कर्मी जुट गए। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और आसपास के खेतों में लगी गेहंू की करीब 50 हजार रुपए की फसल को नुकसान से बचा लिया गया। दमकल विभाग नालागढ़ के फायर आफिसर महेंद्र शर्मा ने बताया कि खेतों के ऊपर से बिजली की तारें जाती हैं और रात्रि में तेज हवाएं चली हुई थीं। हो सकता है कि बिजली की तारें आपस में टकराने से शार्ट सर्किट हो गया हो और फसल में आग लग गई हो।
April 24th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT