जवां दिलों की धड़कन कैटरीना कैफ की तस्वीर प्रतिष्ठित फैशन पत्रिका वोग के ताजा अंक में छपी है। इस तस्वीर में कैटरीना काला परिधान पहने हुए हैं, जिसमें वह बेइंतहा खूबसूरत लग रही हैं। पत्रिका ने अपने पहले मेकओवर अंक के लिए कैटरीना कैफ को चुना है। इस तस्वीर में कैटरीना बिखरे बालों में और सोने के आभूषण पहने नजर आती हैं। वोग इंडिया की फैशन निर्देशक अनीता शराफ अदजानिया ने कहा कि मेकओवर विषय वस्तु का सबसे अच्छा उदाहरण कैटरीना है।
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT